*कैसा रहेगा हिंदू नव संवत्सर 2082 (सिद्धार्थी नाम संवत्सर)?आईये जानते हैं।*

सिद्धार्थी संवत्सर में वर्षा अच्छी होगी तथा धरा में खाद्यान्न की उपज अच्छी होगी। शासक वर्ग प्रजा के लिए कार्य करने में प्रसन्नता का अनुभव करेगा। चैत्र वैशाख में जनजीवन कष्ट में ज्येष्ठ आषाढ़ में दैविक प्रकोप, सावन में अतिवृष्टि से हानि, भादो में खंड वृष्टि आश्विन में अन्न का भाव सम बना रहेगा।कार्तिक में अन्न महंगा तथा धातुएं सम तथा मार्गशीर्ष आदि चार मासों में लोक विग्रह राज्यों में जन विरोध एवं चौपायों में मूल्य वृद्धि होगी।

 

12 राशियों का वार्षिक राशिफल-:

1-मेष-:
मेष राशि वालों का वर्ष सामान्य फलकारक है द्वादश शनि के प्रभाव से मानसिक विकार और क्लेश बढ़ेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए धनागम के स्रोतों में रुकावट आएगी चल अचल संपत्ति में लंबे समय के लिए निवेश शुभ फलप्रद है। वर्ष के तीसरे छठे तथा 11 मासों में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करना श्रेष्ठ कर रहेगा गुरु शनि एवं केतु का जब दान शुभ रहे गा।

2-वृषभ-:
वृषभ राशि वालों का वर्ष शुभ फलदायक होगा। भौतिक संसाधनों में वृद्धि पुराने अवरुध धनागम के स्रोत खुलेंगे। कार्य क्षेत्र में प्रभाव तथा यश कीर्ति बढ़ेगी घर में मंगल कार्य उत्सव आदि होंगे। वर्ष के चौथे, सातवें तथा 12वें मास में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करेंगे। राहु और केतु के जप दान करने से अशुभ फलों का निराकरण संभव होगा।

3-मिथुन-:
मिथुन राशि वालों का वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा गुरु शनि और राहु ग्रह के प्रभाव से वैमनुष्यता तथा अकारण भय से कष्ट प्रायः वर्ष भर बना रहेगा।

4कर्क-:
कर्क राशि वालों का वर्ष सामान्य फल कारक है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना मुख्य कर्तव्य होना चाहिए। धन का अपव्यय से अथवा कार्य के लेनदेन से बचना अत्यंत सचेत रहना ही बुद्धिमानी होगी। राज कार्य अथवा व्यापार में यदा-कदा सुख प्राप्त होंगे दूसरे छठे तथा नवें मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करने चाहिए गुरु शनि राहु तथा केतु का जब दान करना सुरेश कर रहेगा।

ALSO READ:  आदेश--: यह अहम विभाग कल 30 मार्च रविवार को खुला रहेगा ।

5-सिंह -:
सिंह राशि वालों का वर्ष शनि की ढैया के प्रभाव में रहेगा चल अचल संपत्ति में निवेश करना अच्छा रहेगा। मानसिक तथा शारीरिक कष्ट एवं पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा। सुख संसाधनों में वृद्धि होगी धार्मिक उत्सव अथवा यात्रा में धन व्यय होगा। तीसरे, सातवें और दसवें मास शुभ फल प्रद रहेंगे। शनि राहु और केतु के जप दान एवं शिवार्चन हनुमान आराधना से अशुभ फलों में न्यूनता।

6-कन्या-:
कन्या राशि वालों का वर्ष धनागम की दृष्टि से अनुकूल रहेगा। नए कार्यों से लाभ मिलेगा साझा कार्य अथवा मित्रता के वशीभूत होकर कार्य करने में कष्ट होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं अथवा पराक्रम के कार्यों में सुख अनुभूति। चौथे आठवें एवं 11वें मासों में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध कर लेने चाहिए। गुरु शनि और केतु का जप दान अथवा हनुमान जी की आराधना करना श्रेष्ठ कर रहेगा।

7-तुला-:
तुला राशि वालों का वर्ष शुभ फलदायक है। यश सम्मान में आशातीत वृद्धि होगी राज कार्यों अथवा व्यापार में नई कीर्तिमान स्थापित होंगे। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी अनावश्यक विवादों से बचने से प्रतिस्पर्धी अथवा विरोधी शांत रहेंगे। नौकरी में स्थानांतरण की संभावनाएं बनेगी। पांचवें नवें और 12वें मास शुभ फलप्रद रहेंगे। राहु का जप दान तथा शिवार्चन करने से अशुभ फलों का निराकरण संभव होगा।

8-वृश्चिक-:
वृश्चिक राशि वालों का वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा। अचल संपत्ति से लाभ संतान को कष्ट, अकारण भय से मानसिक कष्ट बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। पहले छठे और 10वें मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करने का प्रयास करें और शुभ फलों का निराकरण करने हेतु शिवार्चन हनुमान आराधना और गुरु शनि राहु तथा केतु का जप दान करना चाहिए।

ALSO READ:  शिल्पकार सभा नैनीताल की बैठक में सभा की महिला विंग का गठन । एडवोकेट तारा आर्य बनी अध्यक्ष व संगीता आर्य को बनाया गया महामन्त्री ।

9-धनु-:
धनु राशि वालों का वर्ष में यश तथा सम्मान में वृद्धि होगी तथा नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे। धनागम के स्रोतों में व्यवधान उत्पन्न होंगे। परंतु नए स्रोत भी उत्पन्न होंगे। दूसरे सातवें तथा 11वें मास शुभ फलप्रद। शनि राहु और केतु के अशुभ फलों के निराकरण हेतु शिव आराधना हनुमान आराधना और ग्रह जप दान करना शुभ रहेगा।

10-मकर-:
मकर राशि वालों को यद्यपि धनागम के नए स्रोत मिलेंगे परंतु आर्थिक स्वतंत्रता नहीं मिल पाएगी। व्यापार में धन हानि होने के योग बनेंगे ।सावधानी बरतनी चाहिए तीसरे आठवें और 12वें मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करें। अशुभ फल परिहार्थ गुरु राहु और केतु का जप दान एवं हनुमान जी की स्थिति करना श्रेष्ठ रहेगा।

11-कुंभ-:
कुंभ राशि वालों का वर्ष अभी शनि से प्रभावित रहेगा यद्यपि संसाधनों में वृद्धि होगी परंतु रोग एवं आर्थिक कष्ट से द्वंद बना रहेगा। अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है और अकारण विवादों से बचना चाहिए अन्यथा संबंध प्रभावित होंगे। पहले चौथे तथा नवें मास में आशातीत सफलता अशुभ फलों के निराकरण हेतु शिव आराधना हनुमान आराधना और शनि राहु और केतु का जप दान करना चाहिए।

12-मीन-:
मीन राशि वालों का पूरा वर्ष शनि से प्रभावित रहेगा। भूमि मकान अथवा वाहन में निवेश करने से लाभ होगा। धनागम के अवरोध बढ़ेंगे। स्वयं तथा पति-पत्नी का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। अकारण शत्रु तथा प्रतिस्पर्धी बढ़ेंगे। सुख संसाधनों में वृद्धि होगी ।माता-पिता से दूरी बढ़ेगी ।दूसरे पांचवें तथा दसवें मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होंगे ।गुरु शनि तथा राहु के अशुभ फलों का निराकरण करने हेतु जप दान शिव आराधना तथा हनुमान जी की आराधना करना श्रेष्ठ कर रहेगा।
आलेख -: आचार्य पंडित प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page