एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्याः ए-3 / ई-05 / डी०आर० / सहा०लेखा० 2022-23, दिनाँक 28 अक्टूबर, 2022 शुद्धि पत्र / विस्तृत विवरण संख्या: 100/06/ई- 05/डी.आर. / सहा०लेखा० / 2022-23. दिनांक 02 दिसम्बर, 2022 एवं संशोधित विज्ञापन संख्या: 146/06/ई- 05/ डी.आर. / सहा०लेखा० / 2022-23. दिनांक 30 दिसम्बर 2022 द्वारा विज्ञापित सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022 के विज्ञापन में राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पदों के सापेक्ष उत्तराखण्ड महिला एवं उत्तराखण्ड के अनाथ उप श्रेणी के पदों को समेकित रूप से विज्ञापित किया गया था।

ALSO READ:  नैनीताल में बालिकाओं के साथ इन स्थानों में होती है छेड़छाड़ ।बालिकाओं के लिये असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण के लिये राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई कार्यशाला ।

उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या-09 XXXVI (3) / 2023/72(1) / 2022 दिनांक 10 जनवरी, 2023 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम, 2022 एवं उत्तराखण्ड राज्य के अनाथ के संबंध में जारी अधिसूचना संख्या-179/XXX(2)/2021- 30(2)/2019, दिनांक 31 अगस्त, 2021 द्वारा निर्गत उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी, ऐसे प्रभावित बच्चों (जिनके जैविक / दत्तक पिता-माता दोनों की मृत्यु बच्चे के जन्म से 21 वर्ष तक की अवधि में हुई हो) तथा राज्य में संचालित स्वैच्छिक / राजकीय गृहों में निवासरत अनाथ बच्चों को राजकीय / शासकीय सेवा में क्षैतिज आरक्षण नियमावली 2021 व शासनादेश संख्या-11/XXX(2)/2022-30(2)/2019, दिनांक 16 फरवरी, 2022 के आलोक में उत्तराखण्ड महिला एवं उत्तराखण्ड के अनाथ उप श्रेणी के रिक्त पदों को श्रेणीवार वर्गीकृत करते हुए निम्नवत् संशोधित किया जाता है-

ALSO READ:  सचिव मुख्यमंत्री/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत की जन सुनवाई में फिर आये लैंड फ्रॉड के मामले । बसगांव लैंड फ्रॉड के आरोपी हरीश पांडे को पेश करने के निर्देश ।

पद का नाम -सहायक लेखाकार

कुल रिक्त पदों की संख्या 770 ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page