नैनीताल । मौसम विभाग के नए अपडेट से अतिवृष्टि की आशंका से राहत मिली है । मौसम विभाग ने 8 जुलाई को जारी चेतावनी में 9 जुलाई के लिये रेड अलर्ट जारी किया था । लेकिन 9 जुलाई की सुबह मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की जगह यलो अलर्ट कर दिया है ।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष चुनाव-: कांग्रेस ने गठित की भारी भरकम चुनाव संचालन समिति । 32 वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हैं समिति में ।

इधर आज पर्वतीय क्षेत्रों में आज 9 जुलाई को सुबह तक या तो बारिश नहीं हुई है या फिर बूंदाबांदी हो रही है । नैनीताल में सुबह 10 बजे बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई । यहां पहाड़ियों में घना कोहरा छाया हुआ है । माह का द्वितीय शनिवार होने के कारण अधिकारी,कर्मचारी घरों में हैं । जबकि विद्यालयों में अवकाश घोषित है । हालॉकि शिक्षकों व स्टॉफ को विद्यालय जाना अनिवार्य है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page