नैनीताल । उत्तराखण्ड बार कौंसिल कार्यालय के लिये गौलापार हल्द्वानी में करीब 10 हजार वर्ग फीट जमीन क्रय कर ली गई है । बुधवार को इस जमीन की हल्द्वानी में बार कौंसिल के पक्ष में रजिस्ट्री की गई है । जिसकी कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये है ।

बार कौंसिल के सदस्य विजय भट्ट ने बताया कि यह भूमि बलवंत सिंह पुत्र प्रताप सिंह से क्रय की गई है । उन्होंने बताया कि बार कौंसिल ने आम सहमति से उत्तराखण्ड बार कौंसिल का कार्यालय नैनीताल से शिफ्ट करने का निर्णय लिया था । क्योंकि नैनीताल में रिकार्ड संभालने, बैठक करने व स्टाफ के लिये पर्याप्त जगह नहीं थी और रिकॉर्ड खराब हो रहा  था । बार कौंसिल ने कुछ समय पूर्व गौलापार में ऑफिस निर्माण के लिये जगह चिन्हित की थी जिसे क्रय कर बुधवार को रजिस्ट्री की गई । उन्होंने कहा कि यह अधिवक्ताओं के हित में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है और जल्द ही भवन निर्माण का शिलान्यास कराने के प्रयास होंगे ।

ALSO READ:  आदेश--: बी. एड. डिग्री व ब्रिज कोर्स किये अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से राहत नहीं । हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका ।

इधर वरिष्ठ अधिवक्ता व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एम सी कांडपाल ने कहा कि अधिवक्ताओं का एक बड़ा वर्ग नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने का पक्षधर है । इस क्रम में बार कौंसिल का भवन निर्माण होना और जल्द ही यह कार्यालय गौलापार शिफ्ट होना अहम कड़ी होगा । उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page