बेतालघाट । त्रिस्तरीपंचायत उप निर्वाचन 2022 में विकासखंड बेतालघाट में ग्राम प्रधान के पद हेतु 2 ग्राम पंचायत सीम व रोपा में नामांकन हुए । जिसमें ग्राम पंचायत सीम में ग्राम प्रधान नारायण सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए और ग्राम पंचायत रोपा में प्रधान पद पर 27 जून 2022 को मतदान हुआ जिसमें कुल 225 मत डाले गए । बुधवार को विकासखंड बेतालघाट में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई और 9 बजे मतगणना समाप्त हुई जिसमें निशा को 102 वोट, गीता जोशी को 65 वोट व रेखा देवी को 50 वोट व 8 वोट निरस्त पाए गए। श्रीमती निशा ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 37 वोटों से हराया। मतगणना अधिकारियों द्वारा खंड विकास अधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन, विकासखंड बेतालघाट के समक्ष यह घोषणा की ।