प्रेस नोट थाना तल्लीताल
आज दिनांक 28,01,23 को डायल 112 सेवा के माध्यम से थाना तल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग आनंद गेस्ट हाउस तल्लीताल में रुके है और लड़ाई झगड़ा कर रहे है इस सूचना पर थाना तल्लीताल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उन्होंने बताया कि हम सबने एक साथ बैठकर शराब पी थी तथा फिर पंजा भी लड़ाया तभी दोनो पक्षों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया
पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो नहीं माने सभी को थाने बुलाया गया थाने में भी उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया गया तो नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर आमादा फौजदारी हो गए इसलिए संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए झगड़ा कर रहे सभी व्यक्तियों को धारा 151 crpc के तहत कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया आज दिनांक को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है
अभियुक्त 1, अंकित मिश्रा पुत्र श्री जयप्रकाश मित्रा उम्र 26 वर्ष थाना भादपरानी जिला देवरिया यूपी
2,प्रकाश गुप्ता पुत्र वर्मेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी वेरिया थाना बेरिया जिला बलिया यूपी
3,रत्नेश कुमार सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 24 निवासी इंग्लिशिया छिब्बी थाना गदबार जिला बलिया यूपी
4, भरत यादव पुत्र सुरेश कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी भेकली थाना कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा
5,अभिषेक पुत्र सुनील कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी मुस्सेपुर थाना जातुसाना जिला रेबाडी हरियाणा
6,परशंजित पुत्र भीम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नकदल पठानी थाना जातूसाना जिला रेबाडी हरियाणा
गिरफ्तारी टीम
उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल
चीता मोबाइल शिवराज राणा
आरक्षी पुष्कर रौतेला
आरक्षी अनूप सिंह
आरक्षी चालक नरेंद्र राणा