(माधव पालीवाल) नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगर्भ विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 संतोष कुमार को भारत  सरकार के  खान एवं खनिज मंत्रालय ने 2019 के नेशनल जियो साइंटिस्ट अवार्ड के लिये नामित किया है । उन्हें यह सम्मान 12 जुलाई को दिल्ली के अम्बेडकर भवन में प्रदान किया जाएगा । प्रो0 सन्तोष कुमार की इस उपलब्धि से कुमाऊं विश्व विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रो0 सन्तोष कुमार से पूर्व यह सम्मान  कुमाऊँ विश्व विद्यालय भूगर्भ  विभाग के जाने माने वैज्ञानिक रहे प्रो0 के एस वाल्दिया व प्रो0 बी एस कोटलिया को भी मिल चुका है ।

      प्रो0 संतोष कुमार का नाम राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय भू वैज्ञानिकों में शामिल है । वे आग्नेय शैल व भू रासायनिकी के विशेषज्ञ हैं और इसी क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध व वैज्ञानिक योगदान के लिये उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है । प्रो0 सन्तोष कुमार ने लद्दाख, उत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्रों, मेघालय के पठारी क्षेत्र के साथ साथ देश के साउथ व सेंट्रल क्षेत्र में शोध किया है । साथ ही रूस, अमेरिका,जापान,स्पेन,इटली,स्विटरजरलैंड, ब्राज़ील अफ्रीका,कोरिया, चीन आदि देशों में वैज्ञानिक सेमिनारों में भाग लेने गए हैं । उनके अब तक 77 शोध पत्र व 4 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं ।  उत्कृष्ट शोध के लिये अब तक उन्हें एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान भी मिले हैं । उन्होंने स्नातक व परास्नातक की डिग्री बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय से तथा पी एच डी, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से प्रायोजित योजना के तहत कम्युनियस यूनिवर्सिटी ब्रातिसलवा से प्राप्त की ।
  वे पूर्व में  कुमाऊँ विश्व विद्यालय भूगर्भ विभाग के विभागाध्यक्ष , डीन साइंस ,निदेशक आई क्यू ए  सी  भी रह चुके है । प्रो0 सन्तोष कुमार की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 एन के जोशी, भूगर्भ विभागाध्यक्ष प्रो0 प्रदीप गोस्वामी, प्रो0 राजीव उपाध्याय,डॉ0 दीपा आर्य, डीन साइंस प्रो0 ए बी मेलकानी, शोध निदेशक प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक डी आई सी प्रो0 संजय पंत डीन साइंस प्रो ए बी मेलकानी  डॉ0 आशीष तिवारी, डॉ0 महेश आर्य  सहित कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन  कूटा  ने उन्हें बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page