निर्दलीय प्रत्याशी लाखन ने एक पखवाड़े के भीतर नापे 60 से अधिक गांव
भीमताल। जहां एक ओर भीमताल सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं वहीं सीट के निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी एक पखवाड़े के अन्दर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के 60 से अधिक गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर  चुके हैं। वह समर्थकों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए गांव-गांव में डोर टू डोर दस्तक देकर लोगों से सहयोग मांग रहे हैं। उन्होंने बताया  ब्लॉक धारी व ओखलकांडा में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की यदि वह जीते तो वह भीमताल विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का चहुंमुखी विकास करायेंगे। उनका लक्ष्य भीमताल विधानसभा को प्रदेश की विधानसभाओं में माडल बनाने का है। गांव-गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, गांव व तोकों को सड़क से जोड़ने, किसान केंद्र खोलने, शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती करना होगा। उन्होंने कहा वह नेता नहीं बेटा बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। बताया क्षेत्र के लोगों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और लोगों के कहने पर ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page