नैनीताल । महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्य के भाजपा में शामिल होने पर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी व सरिता आर्य की विधायक प्रतिनिधि रही मुन्नी तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि जो सम्मान कांग्रेस ने उन्हें दिया क्या वह भाजपा में सम्भव है ।
मुन्नी तिवारी ने कहा कि सरिता आर्य को कांग्रेस ने नैनीताल नगर पालिका का चेयरमैन बनाया और 2012 में विधायक बनाया । जब वह विधायक थी तो उन्हें कई महत्वपूर्ण विभागों का संसदीय सचिव बनाया गया । इसके अलावा वे दो बार से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं । 2017 में कांग्रेस ने फिर उन्हें नैनीताल सीट से चुनाव लड़ाया और हमेशा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की खास बनी रही और हरीश रावत ने उनका सम्मान बरकरार रखने का वायदा किया था । लेकिन अति महत्वाकांक्षा के कारण वे भाजपा में चले गई । लेकिन अहम सवाल यह है कि क्या सरिता आर्य को कांग्रेस की तरह सम्मान भाजपा में मिलेगा । जबकि भाजपा का नैनीताल महिला मोर्चा पहले ही उनके खिलाफ बगावत करने की धमकी दे चुका है ।
मुन्नी तिवारी ने दावा किया कि नैनीताल से कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सरिता आर्य के साथ नहीं जाएगा । यहां उल्लेखनीय है कि मुन्नी तिवारी, सरिता आर्य के नैनीताल से विधायक रहने के दौरान उनकी विधायक प्रतिनिधि थी ।