नैनीताल । मंच आर्ट एण्ड थियेटर रेपेट्री नैनीताल एवं डा० लीला धर भट्ट मैमोरियल कल्याण समिति नैनीताल ने नशे के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक के मंचन की श्रृंखला की शुरूआत की है । जिसमें 300 नुक्कड़ नाटकों का मंचन सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में किये जाने हैं। इस मुहिम में मुम्बई से फिल्म टी०वी० के कलाकारों को बिना किसी मानदेय के भाग लेना है। साल भर चलने वाले नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला की शुरूआत में आज सोमवार को तीन शो किये गए ।
   आज इन नुक्कड़ नाटकों का उद्घाटन नयना देवी मंदिर के समीप भोटिया मार्किट प्रांगण में शहर के जाने माने वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, हरीश राणा, राजेश आर्या ने किया ।
 कल मंगलवार को तीन शो तल्लीताल बाजार में किये जाने है, जिसका उद्घाटन मुम्बई के फिल्म अभिनेता सतीश त्रिवेदी तथा टी०वी० के प्रसिद्ध शो बुगीबुगी तथा मुवर्स एण्ड शेखर के राईटर / अभिनेता संजीव मेहता के हाथों होना है। संजीव मेहता ने एम०एस०सी० डी०एस०बी० नैनीताल से ही की है ।
     साथ ही तल्लीताल डाँठ गाँधी मूर्ति के पास का उद्घाटन शहर के जाने माने पत्रकार व रंगकर्मी प्रो0 गिरीश रंजन तिवारी करेंगे।
नाटक “नशा नही……..कभी नहीं” का निर्देशन नैनीताल के रंगकर्मी फिल्म अभिनेता नेशनल
स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के इद्रीस मलिक ने किया है। नाटक का उद्घाटन किशन नेगी अध्यक्ष व्यापार मण्डल मल्लीताल ने किया तथा नाटक में अभिनय जीविका राज, अनुष्का,अग्रवाल, ओशिन मलिक, बबीता बिष्ट, आदित्य राज, हेम बिष्ट, प्रियांशु विष्ट, कृष्णा कुमार और वरिष्ट रंगकर्मी नीरज डालाकोटी, पवन कुमार, मो० जावेद हुसैन इदरीस मलिक आदि ने किया है । विशेष सहयोग कवल मलिक एडवोकेट राज भट्ट, बन्देश ममगाई,  हिमांशु आहूजा, सुमन कीर्ति लीला राज एवं लीलाधर मैमोरियल कल्याण समिति उत्तराखण्ड एवं नगर प्रशासन नैनीताल का है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page