माता-पिता की डांट से क्षुब्ध बालिका को पुलिस ने उसके घर छोड़ने के 24 घंटों के भीतर ही जंगल की बीच एक खंडहर से सकुशल बरामद कर लिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत के एक गांव से एक बालिका माता पिता की डांट से ऐसी खफा हुई कि उसने घर ही छोड़ दिया। बालिका के परिजनों ने इसकी जानकारी रात में ही पुलिस को दी। जब यह जानकारी एसएसपी प्रदीप कुमार राय को मिली तो उन्होंने तत्काल सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा बालिका को शीघ्र तलाश करने के निर्देश दिए। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी की टीम ने डायल 112 की टीम को साथ लेकर रात्रि में ही गुमशुदा बालिका की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया।

ALSO READ:  सूचना--: सहायक अध्यापक एल टी शिक्षकों के अंतर मण्डल स्थान्तरण हेतु 30 व 31 जनवरी को नालापानी देहरादून में होगी काउंसिलिंग ।

 

थाना सोमेश्वर पुलिस ने आसपास के जंगलों में बालिका को तलाश किया, काफी खोजबीन के बाद आज सुबह बालिका को जंगल के एक खंडहर से सकुशल बरामद कर लिया गया। उसे काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द किया कर दिया गया है। बालिका को सकुशल पाकर परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, ‘, कुंदन वर्मा, वीरेंद्र राय व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल थी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page