नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभाग नैनीताल द्वारा 19 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 के मध्य राजभवन मार्ग का एसडीबीसी से नवीनीकरण का कार्य किया जाना है इस हेतु यह मार्ग प्रातः 10 बजे से सायं 5ः30 बजे तक यातायात हेतु बन्द किया जाता है।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये हैं कि मार्ग के दोनो तरफ साईन बोर्ड लगाने के साथ ही पुलिस एवं राजस्व विभागों को मार्ग पर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।