नैनीताल । बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल के दो डॉक्टरों सहित जिले के 7 डॉक्टरों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी हुआ है ।
प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी नोटिस नें बताया गया है कि ये डॉक्टर लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं । प्रदेश में ऐसे डॉक्टरों की संख्या 92 है ।
बी डी पांडे अस्पताल के जिन डॉक्टरों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी हुआ है उनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 संजीव प्रकाश, डॉ0 दिव्यन्त रावल हैं । इसके अलावा जिले के अन्य अनुपस्थित चिकित्सकों में डॉ0 हिमांशु अग्रवाल सी एम ओ कार्यालय,डॉ0 अनिल गंगवार उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी,डॉ0 तनुजा बोरा भौर्सा, डॉ0 शैफाली चौहान गरमपानी,डॉ0असी भल्ला पहाड़ पानी शामिल हैं ।
आदेश–:
कार्यालय महानिदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड ग्राम-डाण्डा लखौण्ड, पो०ऑ०- गुजराडा, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
मेल: [email protected], दूरभाष: 0135-2608763, फैक्स: 0135-2608746
पत्र संख्या:- 2प / रा०पु०/04/2023/देहरादून:
नोटिस। दिनांक- 6 , 2023
एतद्द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग उत्तराखण्ड में पी०एम०एच०एस० सेवा संवर्ग में युक्त निम्नलिखित चिकित्साधिकारी जो अपने तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे है था इनके द्वारा अपने तैनाती स्थल पर योगदान हेतु कोई भी अद्यतन सूचना उपलब्ध नही कराई गयी है :- प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अनुपस्थित चिकित्सकों की सची –: (92 चिकित्सक)
उक्त सूची में उल्लिखित पी०एम०एच०एस० संवर्ग के समस्त अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस दिया जाता है कि वे इस नोटिस प्रकाशन की तिथि से 02 सप्ताह के भीतर कार्यालय, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, ग्राम- डाण्डा लखौण्ड, पो०ऑ०-गुजराडा, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में स्वयं उपस्थित होकर अपनी अनुपस्थित के सम्बन्ध में साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये। यदि इस अवधि के उपरान्त भी उक्त अनुपस्थित चिकित्सकों द्वारा अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई भी सूचना/ साक्ष्य / स्पष्टीकरण उपलब्ध नही कराया जाता है तो यह समझा जायेगा कि उक्त अनुपस्थित चिकित्सक राजकीय सेवा करने के इच्छुक नहीं है तथा नियुक्ति प्राधिकारी को उनकी सेवायें समाप्त किये जाने की कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित चिकित्सक का होगा।
अनुपस्थित चिकित्सको की सूची WWW.health.uk.gov.in तथा WWW.ukhfws.org में भी उपलब्ध है। यदि सूची में उल्लिखित कोई चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित हो तथा त्रुटिवश उक्त सूची में चिकित्सक का नाम अंकित हो, तो उसकी सूचना भी नियन्त्रक अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाये।
(विनीता शाह) महानिदेशक