नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय की 19 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं यथावत होंगी ।
विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एच सी एस बिष्ट की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि विश्व विद्यालय की 19 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 19 अगस्त को अवकाश घोषित किये जाने के बावजूद ये परीक्षाएं होंगी । बताया गया है कि ये परीक्षाएं कुछ ही केंद्रों में होनी हैं ।