नैनीताल । । नैनीताल शहर में 36 वाटर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं । इस क्रम में शहर का पहला वायर प्यूरीफायर मल्लीताल शेरवानी के निकट शिव मंदिर में स्थापित हुआ है । जिसका मंगलवार की सुबह क्षेत्र के सभासद भगवत रावत ने उदघाटन किया ।
इस मौके पर भगवत रावत ने बताया कि उनके वार्ड नारायननगर में 5 वाटर प्यूरीफायर लग रहे हैं । जिसमें शेरवानी के निकट शिव मंदिर,पॉलिटेक्निक, बारापत्थर, घोडस्टैंड व नारायननगर शामिल हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग इन स्थानों से शुद्ध पेयजल भरकर ले जा सकते हैं ।इसके अलावा यह पर्यटकों के लिये भी सुविधाजनक होगा और उन्हें अब पानी की प्लास्टिक की बोतलें नहीं खरीदनी पड़ेगी । इससे शहर में प्लास्टिक का कचरा कम होगा ।
शिव मंदिर में वाटर प्यूरीफायर लगने की खुशी में सेवानिवृत्त शिक्षक व भाजपा के स्थानीय बूथ अध्यक्ष अशोक साह ने अपनी ओर से मिष्ठान वितरण किया ।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री तारा बोरा, अमीता साह,नीमा अधिकारी,हेमा बिष्ट, लता दफौटी, आशा पालीवाल,पार्वती बिष्ट, हेमा पांडे,भावना बिष्ट,नन्दी अधिकारी,लक्ष्मी भाकुनी,पुष्पा, मुन्नी,चंपा, हीरा सिंह अधिकारी, राजू बिष्ट,प्रयाग सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।