विगत रात्रि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने अपने पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज मंगलवार को दीपक बाली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपक बाली को बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। दीपक बाली ने सोमवार को अपने त्यागपत्र में कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ खुद को असहज महसूस कर रहे हैं इसलिए वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्हें कुछ समय पहले ही पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था । उन्होंने काशीपुर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा । लेकिन जनता का समर्थन वे नहीं जुटा सके थे । इसके बाद भी पार्टी नेतृत्व ने उन्हें उत्तराखण्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी । इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक कर्नल अजय कोठियाल सहित कई अन्य ने पार्टी से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी ।