(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। एनआरएलएम स्वयं सहायता समूहों द्वारा विकास खंड भिकियासैण में राखी का स्टाल लगाया गया।
एनआरएलएम योजनांतर्गत गठित अलकनंदा स्वयं सहायता समूह नौगॉव द्वारा विकासखंड भिकियासैंण में स्टाल लगाया गया, स्टाल में महिलाओं द्वारा हाथ से बनी सुन्दर राखियों को विक्रय किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भिकियासैंण मनमोहन सिंह रावत ने स्टॉल निरीक्षण के साथ ही तिरंगा झंडा बनवाने हेतु कहा गया।स्टॉल में विधायक प्रतिनिधी दिनेश घुघत्याल द्वारा हर गावं तक समूह से निर्मित राखी पहुँचाने हेतु कहा गया, साथ ही समूहों द्वारा किये जा रहे आजीविका गतिविथियो की सराहना की गई।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चित्रा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंद्र किशोर, एमआईएस संजय कुमार,सहायक खंड विकास अधिकारी सुधीर नेगी, ग्राम विकास अधिकारी सतीश पांडे, सीआरपी गीता पंत, मंजू जोशी, आशा, गीता, नीमा ,प्रभा आदि उपस्थित रहे।