वीडियो-:
नैनीताल । स्पर्श गंगा अभियान के तहत मंगलवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नैनीताल शहर में पानी की स्वच्छता और पेयजल स्रोतों की स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। साथ ही नैनी झील के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया ।
छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली हाई कोर्ट के पास से होते हुए मल्लीताल बाजार में और उसके बाद वोट हाउस क्लब के निकट तक पहुंची । जहां वोट हाउस क्लब के वोट स्टैंड पार्क और कैपिटल सिनेमा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा प्लास्टिक का कचरा, खाली बोतलें आदि एकत्र की गई। इस अभियान में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी बिष्ट, विद्यालय की अध्यापिका भावना साह एवं 32 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों कौशिक,
विनय सनवाल,साहिल, खिमाल,जयंती, भावना मलारा, भूमिका स्यालाकोटि, रश्मि मेहरा आदि ने प्रतिभाग किया ।
प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता और कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी बिष्ट ने स्वयं सेवियों व जनमानस को जल स्रोतों व झील की स्वच्छता के लिये प्रेरित किया ।