हल्द्वानी । राज्य में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व का आंकलन करने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी.एस वर्मा एवं अपर सचिव पंचायतीराज ओमकार सिंह ने नगर निगम हल्द्वानी सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री वर्मा ने ओबीसी वर्ग के लोगों की समस्याओं का संज्ञान लिया। बैठक में विकास खण्ड कोटाबाग, रामनगर, कालाढूंगी तथा नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
ओबीसी सर्वेक्षण 2022 को लेकर लोगों की आपत्तियों और समस्याओं को लेकर नगर निगम सभागार में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आयोग के अध्यक्ष श्री वर्मा ने लोगों की पंचायतों में आरक्षण सर्वेक्षण को लेकर समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण बहुत से लोग आरक्षण पर आपत्ति दर्ज करने लगे। इसके बाद लोगों को जानकारी दी गई कि यदि किसी को ओबीसी सर्वेक्षण को लेकर कोई शिकायत हो या फिर किसी का कोई सुझाव है तो वह बता सकता है। उन्होंने कहा लोगों के सुझाव एवं समस्याओं पर आयोग विचार करेगा। उन्होंने कहा ओबीसी की संख्या को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे सर्वे कर डाटा प्राप्त किया जा रहा है।
अपर सचिव पंचायती राज ओमकार सिंह ने अधिकारियों से कहा सर्वे में कोई कोताही ना बरती जाए तथा सही स्थिति के अनुसार ओबीसी का सर्वे करें। इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा जो भी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर रहे हैं उनका आंकलन भलीभांति करें। उन्होंने कहा ओबीसी को ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा तभी आरक्षण मिलेगा।
बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपनिदेशक पंचायतीराज मनोज तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, डीपीआरओ सुदेश बैनी के साथ ही ग्राम प्रधान, पार्षद, ब्लाक, नगर निगम, निगर निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page