हल्द्वानी । उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 03 अप्रैल (रविवार) को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ हेतु संबंधित नियुक्त नोडल अधिकारियों/ सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए जनपद नैनीताल के अंतर्गत नैनीताल शहर में 23, रामनगर में 13 एवं हल्द्वानी शहर के 74 परीक्षा केंद्रों को सम्मिलित करते हुए जनपद मे कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को जो भी दायित्व दिये गये है वे उनका निर्वहन बताये गये निर्देशों के क्रम में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षायें बड़ी महत्वपूर्ण होती है इसे गम्भीरता से लें परीक्षा केन्द्र प्रभारी परीक्षा केन्द्रों में शौचालय, पानी, विद्युत व्यवस्था, सैनिटाईजर एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 के नियमों का पालन करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व में ही अपने परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करने एवं आपसी में सभी समन्वय बनाते हुए अपने मोबाईल नम्बरों का आदान-प्रदान करें तांकि परीक्षा के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तत्काल समाधान किया जा सकें।
आयोग के प्रतिनिधि जितेन्द्र शुक्ल ने परीक्षा से सम्बन्धी जानकारी विस्तृत रूप से दी। उन्होने बताया कि परीक्षायें दो पाली में होगी। प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तथा द्वितीय पाली में दोपहर 02ः00 से 04ः00 बजे तक आयोजित होगी। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल एवं अन्य प्रतिबन्धित सामग्री नही ले जायी जायेगी। उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्यायें उत्पन्न होती है तो मोबाईल नम्बर 7388939119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्टेªट प्रतीक जैन, सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, गौरव चट्वाल, एसीएमओ रश्मि पंत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन के साथ ही नोडल अधिकारी,सैक्टर मजिस्टेªट,केन्द्र प्रभारी मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page