कोच अभिषेक साह के नेतृत्व में भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम ने ब्रिक्स खेल कजान रूस में जीते थे 10 पदक ।

नैनीताल । बीते पखवाड़े 12-23 जून तक कज़ान, रूस में हुए  ब्रिक्स देशों की खेल प्रतियोगिता में भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम ने मुख्य कोच नैनीताल निवासी अभिषेक साह के नेतृत्व में दस पदक जीते थे । अभिषेक साह रूस से लौटने के बाद इन दिनों अपने घर नैनीताल आये हुए हैं । जिनका व्यापार मंडल तल्लीताल ने शनिवार को स्वागत किया ।

ब्रिक्स खेलों में भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम ने 10 पदक ( 2 स्वर्ण , 3 रजत तथा 5 कांस्य) जीत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया और नैनीताल नगर की स्वर्णिम पहचान भी बनाई। अभिषेक साह भारतीय खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं और स्वयं भी अंतरष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज रहे हैं ।

ALSO READ:  सचिव मुख्यमंत्री/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत की जन सुनवाई में फिर आये लैंड फ्रॉड के मामले । बसगांव लैंड फ्रॉड के आरोपी हरीश पांडे को पेश करने के निर्देश ।

अभिषेक साह के सम्मान में सम्मान समारोह व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति नंदन साह की अध्यक्षता में हुआ और वरिष्ठ व्यापारी  भारत लाल साह और  सोहन लाल साह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए ।
व्यापार मण्डल महामंत्री अमनदीप सिंह ने उनकी उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायक, नशे व अन्य बुराईयों से दूर रहकर सकारात्मकता का स्रोत बताया ।

ALSO READ:  कालाढुंगी मार्ग में घटगढ़ के पास पिकप ने कार को मारी टक्कर । नैनीताल के चार युवक घायल ।

इस अवसर पर व्यापारियों/ क्षेत्रवासियों ने अभिषेक साह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में  व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नासिर खान ,  ममता जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश लाल, उपसचिव जयंत उप्रेती, रामेश्वर साह, दिनेश कर्नाटक, भानु साह, कान्हा साह, मो० सलीम, सचिन राणा, अतुल पाण्डेय, आयूष भण्डारी, संजय महरा, अर्जुन साह, अनुराग बिष्ट आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page