नैनीताल। जिला चिकित्सालय बीडी पांडे के सभागार में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
इस मौके पर सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर नर्सों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में नर्सों के रिक्त पदों को भरा नहीं गया है, जिससे उन पर कार्य का दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरे। जिससे वह बेहतर तरीके से अपने कार्य को कर सकें। इस मौके पर सिस्टर फ्लोरेंस के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालकर उनके समर्पित सेवा भाव से सीखने के लिए प्रेरित किया। सभी नर्सों ने शपथ ली कि वे अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समभाव से सेवा करेंगे और समाज व अस्पताल हित में कार्य करती रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया।
इस मौके पर मेट्रन शशिकला पांडे, जानकी कनवाल, आरती, सीमा, मीना, स्नेहा, सुषमा, ऋतु, देवकी आर्या, जयंती रावत, उर्मिला दास, नीलम, मीनाक्षी, जयंती, नीतू, हेमा समेत सभी नर्सें मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अस्पताल की नर्सिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष तृप्ति देउपा ने किया।