नैनीताल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर बी डी पांडे अस्पताल में डॉक्टर फॉर यू व आशा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें कई महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।
इस मौके पर आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन अब भी देश में महिलाओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है । उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि महिलाएं पहले खुद को जागरूक करें, अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें तभी महिलाएं सशक्त हो पाएंगी। आशा शर्मा ने कहा कि कई महिलाओं में स्तन व बच्चेदानी के कैंसर की गम्भीर बीमारी हो जाती है। इसके प्रति महिलाओं को जागरूक रहना होगा । उन्होंने अपनी पिंक मुहिम के तहत स्तन कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। उनकी संस्था कैंसर के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान में शामिल है ।
इस मौके पर डॉक्टर फॉर यू एनजीओ के डॉ0शिवम ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया । साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं, युवतियों से समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सतर्क रहने को कहा । उन्होंने इस आयोजन के लिये बीडी पांडे अस्पताल की डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आशा फाउंडेशन की नीलू एलहन्स,मुन्नी तिवारी, ईशा साह,महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पुनेरा, पुरुष चिकित्सालय के पीएमएस डॉ के एस धामी, डॉक्टर फ़ॉर यू के डॉ0 शिवम,डॉ0 अमित राज,डॉ0मुखराम,डॉ0 रजत जैन,डॉ0 पीयूष पन्त, डॉ0 यशिका मौजूद रही।