नैनीताल । मंगलचार की सुबह एक बाइक अलूखेत- गेठिया सड़क में जली हुई मिली है। यह बाइक पूरी तरह खाक हो चुकी है । फिलहाल बाइक मालिक का पता नहीं चला है ।
बाइक आलूखेत में आबादी के इलाके से 200 मीटर की दूरी पर है । जिससे स्थानीय लोगों को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है । रात में बाइक को जलते हुए भी लोगों ने नहीं देखा । मंगलवार की सुबह गेठिया व आलूखेत से नैनीताल आने वाले लोगों ने जली हुई बाइक देखी । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है ।