नैनीताल । आई एस सी बोर्ड की इंटर परीक्षा में सेंट जोजफ कॉलेज में देव बवाड़ी 97.5 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहे । जबकि गुनीव राज सचदेव 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे व ऋषि दुर्गापाल 95.75 फीसदी अंकोनवके साथ तीसरे, रुचिर तिवारी 95 व रचित तिवारी क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर रहे ।

ALSO READ:  नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल ने बेतालघाट में किया ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ।

देव बवाड़ी मल्लीताल के व्यापारी नेता व श्रीराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी के पुत्र हैं । वे हाईस्कूल में भी टॉपर रहे थे । देव बवाड़ी ने जे ई मेंस की परीक्षा में 98.6परसेंटाइल अंक प्राप्त किये हैं । उनकी बहन गुड़गांव से एम बी ए कर रही हैं । उनके व विद्यालय के अन्य छात्रों के उत्कृष्ट  पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है ।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिका -: 90 साल तक डिप्टी कमिश्नर रहे प्रशासक (पालिकाध्यक्ष) । फिर बनी मनोनीत बोर्ड । राय बहादुर मनोहर लाल साह थे जनता द्वारा चुने गए पहले पालिकाध्यक्ष । जिम कॉर्बेट भी रहे कई साल तक मनोनीत सभासद ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page