नैनीताल । कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बी डी पांडे अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये । इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का संदेश आमजन तक ले जाने का संकल्प लिया गया ।
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कांग्रेसजन दोपहर में बी डी पांडे अस्पताल पहुंचे । जहां मरीजों को फल आदि बांटे गए । इस दौरान अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एल एम एस रावत, मेट्रन शशि पांडे, कांग्रेस नेता मुन्नी तिवारी, डॉ0 भावना भट्ट, डॉ0 सरस्वती खेतवाल, मनमोहन कनवाल,पी के शर्मा,बंटू आर्या, सभासद सपना बिष्ट,कैलाश मिश्रा, भुवन बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे ।