नैनीताल । कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने गुरुवार को 50 वां स्थापना दिवस मनाया । इस मौके पर निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने केक काटकर सभी कर्मचारियों को बधाई दी और निगम की प्रगति में मिलकर काम करने का आह्वान किया । इस मौके पर कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।
पर्यटक आवास गृह सूखाताल में आयोजित 50 वें स्थापना दिवस समारोह में निगम के प्रबंध निदेशक विजयनाथ शुक्ल, गैस प्रबंधक,पी सी ओ,पर्यटन विकास अधिकारी,विक्रय अधिकारी,लेखाधिकारी,ऑडिट अधिकारी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मचारी मोहन चन्द्र पांडे,डी के शर्मा,सुरेश आर्य,लता बिष्ट,अतुल साह के अलावा सन्तोष पन्त,विक्रम साह,रमेश पन्त,प्रकाश मेहरा,रवि साह,मंजुल सनवाल,प्रेम बिष्ट,दीपक पांडे,रजनी,तारा भट्ट,बीना, गीता राणा,कंचनी बिष्ट,भरत पन्त,भय्यू साह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे ।
