नैनीताल ।  महान राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती पर भाजपा नैनीताल मंडल द्वारा रविवार को नैनीताल क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
  इस सभा का शुभारम्भ विधायक सरिता आर्य, नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की व अन्य ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित किए गए ।
  सभा में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के संघर्ष, धारा 370 के विरोध और भारतीय जनसंघ की स्थापना पर प्रकाश डाला गया। उनके ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चल सकते’ के नारे को राष्ट्रवाद की पहचान बताया गया।
कार्यक्रम में मनोज जोशी (सलाहकार मंडी परिषद उत्तराखंड), आशीष बजाज, विमला अधिकारी, भारत सिंह मेहरा (कार्यालय मंत्री), कमल जोशी (आईटी संयोजक), अरविंद पडियार (वरिष्ठ कार्यकर्ता), दयाकिशन पोखरिया, भगवत रावत (सभासद), गजाला कमाल (सभासद), राहुल नेगी (पूर्व छात्र संघ सचिव), रोहित जोशी, अतुल पाल, पंकज बर्गली, पंकज भट्ट, विक्रम राठौर, विक्रम रावत, भूपेंद्र बिष्ट और पंकज साह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page