नैनीताल ।  भाजपा नैनीताल मंडल द्वारा रविवार को फ्लैट मैदान में आयोजित  “नमो मैराथन” कार्यक्रम में  हर आयु वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

नमो मैराथन की मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा  तथा विशिष्ट अतिथि  जयंती भट्ट ,  कविता गंगोला, मारुति नंदन साह, सासंद प्रतिनिधि  गोपाल रावत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

मैराथन का शुभारंभ डी एसए ग्राउंड, मल्लीताल से हुआ तथा प्रतिभागी तल्लीताल डाट से होते हुए ठन्डी सड़क मार्ग द्वारा वापस डी एसए ग्राउंड ग्राउंड पहुंचे ।

ये आयोजन नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में किया गया था।  जिनका साथ “सेवा पखवाड़े” के संयोजक आशीष बजाज, निखिल बिष्ट , ललिता दफोटी और “कार्यक्रम” के संयोजक पंकज बरगली एवं  भगवत रावत ने  दिया।

दौड़ का शुभारम्भ अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य अतिथि शांति मेहरा ने अपने संबोधन में स्थानीय खेल-संस्कृति और जन जागरूकता पर जोर दिया गया।

नमो मैराथन मोहन लाल साह बालिका विद्यालय, सैनिक स्कूल नैनीताल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सी आर एस टी  इंटर कालेज, बेबी लीग अकादमी, शिशु मंदिर सनवाल स्कूल आदि ने भाग लिया । जिसमे स्कूलों के शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया ।

ALSO READ:  राज्य आंदोलनकारियों की खुर्पाताल में हुई बैठक । जिले भर से पहुंचे थे आंदोलनकारी नेता । प्रदेश के वर्तमान हालातों पर जताई चिंता ।

अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया । जिनमें बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल की मीनाक्षी ने प्रथम, बालिका स्कूल की आरती ने द्वितीय तथा बाल विद्या मन्दिर की जिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग मे राघवेंद्र ने प्रथम,कृष्णा ने द्वितीय तथा आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये तीनों छात्र सैनिक स्कूल के थे।
मैराथन को सफल  बनाने में जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया,पूर्व अध्यक्ष आनंद बिष्ट ,विक्रम राठौर,आयुष भंडारी,भारत मेहरा,मयंक पंत,मोहित साह,ज्योति ढूंडियाल,अरविंद पडियार,मनोज जगाती,तनिष्क मेहरा,कमलेश ढूंडियाल,अमिता साह,लता दफोटी,अरुण कुमार,ललित तिवारी,शैलेंद्र बर्गली,हर्षित बिष्ट, पंकज राठौर ,दिनेश बिष्ट, करन कुमार,पंकज राठौर,संतोष कुमार,संतोष साह,बिशन सिंह मेहता,गोपी बोहरा आदि ने सहयोग किया ।

मैराथन में अनेक विद्यालयी बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, पुरुष-स्त्री समेत सभी आयु वर्ग ने भाग लिया साथ ही यूवा मोर्चा तथा महिला मोर्चा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और पूरे मार्ग पर स्वयंसेवकों तथा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सुरक्षा व मार्गदर्शन की व्यवस्था बनी रही। आयोजन को सफल बनाने वाले यूवा कार्यकर्ताओं में नवनीत नेगी, पूर्व मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, प्रियांशु आर्य, युवराज सिंह करायत, अनुज सक्सेना और विनय शंकर प्रमुख रूप से सक्रिय रहे और उन्होंने समन्वय, मार्ग सज्जा एवं निरिक्षण, चिकित्सा व्यवस्था तथा प्रतिभागियों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ALSO READ:  लेकसिटी वेलफेयर क्लब ने शुरू की डांडिया नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी । प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू ।

मैराथन की शुरुआत में नगर पालिका नैनीताल द्वारा स्वच्छ भारत का सन्देश भी दिया गया , सभी उपस्थित लोगो ने स्वेच्छा की शपथ के साथ इस कार्यक्रम का उद्घोष किया। ज्ञात हो ये मैराथन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ७५ वे जमदिवस केउपलक्ष्य में चलाये जा रहे “सेवा पखवाड़े ” के अंतर्गत कराये जा रहे वभिन्न कार्यक्रमों के अंतर की गयी थी , जिससे जनसेवा, सामाजिक उत्थान , नागरिक सम्मान, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे विषयो को बल देने पर जोर दिया जा रहा है.

नगरवासियो ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्वास्थ्य, एकता व सामाजिक भागीदारी को बढ़ाते हैं; भाजपा मंडल ने भविष्य में भी समान प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page