नैनीताल ।कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय से फाइन आर्ट में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही रामनगर की छात्रा वर्षा कड़ाकोटी द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का शुक्रवार को गोवर्धन हॉल में पद्मश्री अनूप साह ने उदघाटन किया । प्रदर्शनी 17 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शायं 7 बजे तक आम जनता के लिये खुली रहेगी ।
इस मौके पर पद्मश्री अनूप साह ने वर्षा द्वारा प्रकृति पर आधारित बनाये गए चित्रों की सराहना की ।
वर्षा कड़ाकोटी की स्वास्तिक नाम से आयोजित की गई चित्र प्रदर्शनी में उनके द्वारा विभिन्न विषयों में तैयार 70 से अधिक पेंटिग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है । वर्षा कड़ाकोटी ने फाइन आर्ट में स्नातक शिमला से किया है । जबकि स्नातकोत्तर वे कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय से कर रही हैं । रामनगर निवासी वर्षा के पिता सुरेन्द्र सिंह कड़ाकोटी आसाम राइफल में सूबेदार हैं जबकि माता पूनम कड़ाकोटी गृहणी हैं । वर्षा ने पेंटिंग्स में रुचि रखने वाले आम जनता,छात्र,छात्राओं से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचने का आग्रह किया है । प्रदर्शनी का अवलोकन करने आज भवाली के सीओ प्रमोद साह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व पर्यटक भी पहुंचे । लोग वर्षा द्वारा निर्मित पेंटिंग्स व उनके प्रिंट की खरीददारी भी कर रहे हैं । प्रदर्शनी में विनीता बिष्ट व कुमुद बिष्ट द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स भी शामिल हैं ।