नैनीताल । पौष मास के प्रथम रविवार के अवसर पर श्री रामसेवक सभा में बैठकी होली का शुभारंभ पूर्व विधायक  डॉ0 नारायण सिंह जंतवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

       इस मौके  सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने अतिथियों व  शास्त्रीय होली गायकों का स्वागत करते हुए श्रीरामसेवक सभा की वर्षों पुरानी होली गायन परम्परा से अवगत कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने तथा संचालन प्रो0 ललित तिवारी ने किया ।
       इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि पौष के प्रथम रविवार से निर्वाण की होली बैठक के रूप में प्रारंभ होती है जो भक्ति पर आधारित होती है। जबकि बसन्त पंचमी से श्रृंगार पर आधारित होली प्रारंभ होगी ।  आज होली के शुभारंभ में सतीश पांडे ,नरेश चमियाल ,राजा साह ,मिथिलेश पांडे ,मनोज पांडे , नरेंद्र बिष्ट , अजय कुमार ,रक्षित साह ,बीरेंद्र , पारस जोशी ,वंश जोशी ने शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठ होली प्रस्तुत की । नवीन बेगाना तथा गिरीश भट्ट ने तबले तथा  लोटा संगीत दिया ।  होल्यारों ने माई के मदिर में दीपक वारु में सजन  ,गणपति को भज  लीजे  राशि मोरा ,शंकर सुमन भवानी के नंदन,  गाइए गबपती नंदन ,आदि कहा है , ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही है तेरी अंत नही है  , भव  भंजन को गाऊ में अपने श्याम को मनाऊं आदि होली प्रस्तुत की ।इस अवसर  पर अशोक साह ,राजेंद्र बिष्ट ,  मुकेश जोशी ,विमल साह ,घनश्याम लाल साह  ,भुवन बिष्ट, राजेंद्र लाल साह ,हरीश राणा, डॉ0 मनोज बिष्ट गुड्डू ,कुंदन नेगी ,एडवोकेट मनोज साह ,अमर साह ,रोहित, हीरा सिंह ,नीरज बिष्ट आदि शामिल थे ।
ALSO READ:  राजभवन गोल्फ क्लब ने आयोजित की गवर्नर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता । छात्र वर्ग में सेंट जोजफ कॉलेज व छात्रा वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज की टीम रही ओवर ऑल चैंपियन ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page