नैनीताल । भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को परिषद की नैनीताल शाखा द्वारा बी डी पांडे अस्पताल व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सहयोग से हाईकोर्ट बार में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें 41 अधिवक्ताओं व अधिवक्ता क्लर्कों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ता त्रिलोचन पांडे,आई पी कोहली,अनिल कुमार जोशी,विवेक पाठक ने रक्तदान किया । जबकि महिला अधिवक्ताओं में शालिनी ठकराल,सदफ गौड़,मृणाल नेगी व चेतना लटवाल थी । सबसे पहले रक्तदान करने वालों में बार एसोसिएशन के सदस्य प्रेमप्रकाश भट्ट, उप सचिव प्रेस नवीन बिष्ट,विकास आनंद,योगेश उपाध्याय,रवि बिष्ट,कौशल पांडे मुख्य थे ।
इस मौके पर भारत विकास परिषद की नैनीताल शाखा के अध्यक्ष ई. डी सी एस खेतवाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने रक्तदान शिविर में अधिवक्ताओं द्वारा बढ़चढ़कर भागीदारी करने पर खुशी व्यक्त की । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंदर बिष्ट,महासचिव विकास बहुगुणा, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, महिला उपाध्यक्ष चरनजीत कौर,उप सचिव प्रशासन मुकेश कपरुवान,शिवांगी गंगवार,भुवनेश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, बी सी पांडे, भारत विकास परिषद के राजेश शर्मा,एन के पपनै,तेज सिंह बिष्ट,ललित शर्मा, ब्लड डोनर्स भगवती बिष्ट,डॉ0 सरस्वती खेतवाल,गीता पांडे,मीनू बुधलकोटी, बी डी पांडे अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 प्रियांशु श्रीवास्तव,रजनीश मिश्रा आदि मौजूद थे ।