नैनीताल ।  उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता शपथ के उपरान्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री विक्रम द्वारा शपथ दिलाकर किया गया।
     जिसके बाद न्यायालय परिसर नैनीताल, ठंडी सड़क, तिब्बती मार्केट एवं माल रोड पर स्वछता अभियान चलाया गया । उक्त अभियान में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण, नगर पालिका के कर्मचारीगण द्वारा भी सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया।
 इधर उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार दूरस्थ क्षेत्र धानाचूली में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।  जहाँ धानाचूली मार्केट, ऐड़ीधार क्षेत्र में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा सड़क किनारे व अन्य स्थानों पर पाये गये प्लास्टिक इत्यादि को एकत्र कर कूड़े के वाहन में रखा गया।
 इस अभियान में प्रभारी जिला न्यायाधीश, श्री विक्रम, मुख्य न्यायिक मजिट्रेट नैनीताल रवि प्रकाश, सिविल जज (सी०डि०) नैनीताल / प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, हर्ष यादव, जिला प्रशासन के कर्मचारीगण, पुलिस प्रशासन के कर्मचारीगण, उस क्षेत्र के पी०एल०वी० व आम जानता के प्रतिनिधि व पत्रकार बन्धुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर सभी आमजन को प्लास्टिक व अन्य कूड़ा-करकट को रास्तों पर न डालने, आस-पास साफ-सफाई रखने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
श्रमदान के माध्यम से वृहद सफाई अभियान उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न विभागों के सहयोग से चलाया गया है, जनपद नैनीताल के हल्द्वानी एवं रामनगर क्षेत्र में भी यह अभियान चलाया गया है। सभी को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित भी किया गया है ।
ALSO READ:  वीडियो-- नैनीताल में 'ऑल इंडिया एलीट महिला आमंत्रण फेडरेशन कप बॉक्सिंग' प्रतियोगिता डी एस ए मैदान में शुरू हुई। देश के 11 राज्यों के 100 से अधिक महिला बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता में ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page