नैनीताल । गुरु सिंह सभा नैनीताल द्वारा सिक्खों के पांचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार को नैनीताल में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया । जिसमें आकर्षक रूप से सजाएं गए बड़े वाहन में गुरु ग्रंथ साहब की झांकी व रुद्रपुर व बाजपुर से आये गतका अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत युद्ध करतब मुख्य आकर्षण रहे । इससे पूर्व गुरुद्वारा में रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन व गुरु महिमा का बखान किया गया ।
नगर कीर्तन शनिवार को पूर्वान्ह में मल्लीताल गुरुद्वारा से शुरू हुआ ।जहां से गुरु ग्रंथ साहब की आकर्षक झांकी कैपिटल सिनेमा,पन्त पार्क से माल रोड होते हुए तल्लीताल बाजार तक गई । जहां से पुनः मल्लीताल को वापस हुई । नगर कीर्तन में सबसे आगे रणजीत अखाड़ा रुद्रपुर की टीम रोमांचक करतब दिखाते हुए जा रही थी । उनके पीछे नैनीताल का आजाद बेंड, गुरुनानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता के स्कूली बच्चों का बेंड था । उसके पीछे हरिसिंह नलवा अखाड़ा दल बाजपुर के कलाकारों द्वारा तलवार बाजी ,लट्ठमार सहित अन्य करतब दिखाए जा रहे थे । पंजाबी मशकबीन व बेंड भी शोभा यात्रा का आकर्षण था । नगर कीर्तन करती महिलाओं की टीम, पुष्प वर्षा करते लोग व अंत में झाड़ू लगाते स्वयं सेवक झांकी का मुख्य हिस्सा थे । गुरु ग्रंथ साहब की आकर्षक झांकी के आगे चल रहे पंच प्यारे भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे ।
नगर कीर्तन के दौरान जगह जगह शीतल पेय व शरबत वितरण की व्यवस्था की गई थी । गुरु ग्रंथ साहब की झांकी, नगर कीर्तन व शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान गुरु सिंह सभा नैनीताल के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आनन्द, महासचिव अमरप्रीत सिंह,मनप्रीत सिंह,गुरप्रीत सिंह आनन्द,सोनू सहित कई अन्य पदाधिकारी आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे थे । शांति व सुरक्षा की दृष्टि से आज माल रोड में यातायात डायवर्ट किया गया था । शोभा यात्रा में पुलिस बल भी शामिल था ।