नैनीताल । व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह के नेतृत्व में व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से भेंटकर उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया । जिनका जिलाधिकारी ने तुरंत समाधान करवाने का आश्वासन दिया है ।
व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से तल्लीताल बाजार में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की । व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने सामाजिक व्यवस्था से जुड़े मामले को जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए कहा कि पाईंस श्मशान घाट सड़क से काफी नीचे है जहां बुजुर्ग व अस्वस्थ लोग नहीं जा पाते हैं । शहर के लोग काफी समय से घाट तक रोड बनाने की मांग कर रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया । जिस पर आज व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी विभाग के एई किशन सिंह बसेड़ा के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यापारियों और सामाजिक लोगों से सुझाव लिये। व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ने बताया कि जिस स्थान से घाट तक सड़क बनाने का पहले से प्रस्ताव है वहां से घाट तक लगभग ढाई सौ पेड़ कटने की संभावना है । पर्यावरण की दृष्टि से उस सुझाव को निरस्त कर मुख्य गेट से ही रोड बनाने और घाट को ऊपर शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया है। इस सुझाव से जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल को भी अवगत करा दिया गया है । इस निरीक्षण में व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप सिंह आनंद ,उपसचिव जयंत उप्रेती, कोषा अध्यक्ष हरीश लाल, राजेंद्र सिंह मनराल, दिनेश कर्नाटक पप्पू, अजय वर्मा, समाजसेवी चंद्रशेखर जोशी पप्पन सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।