नैनीताल । कुमाऊं यूनिवर्सिटी,डी एस बी परिसर के वनस्पति विभाग तथा निदेशक पर्यावरण द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। आज प्रथम दिवस डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान के शोधार्थियों,प्राध्यापकों एवम एमएससी ,बीएससी के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न विभागों ए एन सिंह हाल,जंतु विभाग,वनस्पति विभाग, वानिकी विभाग,भौतिकी विभाग,रसायन विभाग,वाणिज्य विभाग में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 कट्टे कूड़ा एकत्र किया गया तथा उससे निस्तारित किया गया। कल शनिवार को 11.30 बजे वनस्पति विभाग में जेएनयू के प्रोफेसर सतीश गड़कोटी पर्यावरण पर व्याख्यान देंगे ।
इस अभियान में वनस्पति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई. एस रावत, विभागाध्यक्ष प्रो0 एस. एस बर्गली, डॉ0 किरन बर्गली,डॉ0 सुषमा टम्टा, डॉ0 अनिल बिष्ट, डॉ0नीलू लोधियाल, डॉ0 हर्ष चौहान,डॉ0 नवीन चंद्र पांडे, डॉ0 प्रभा पंत,डॉ0 हेम जोशी, डॉ0 गीता तिवारी, जगदीश, गोपाल बिष्ट, वीरू, अनमोल वशिष्ठ, हिमानी, दिशा, सौम्या, प्रीति, रिया, कुंजिका, कविता, अर्चना आदि मौजूद रहे।