सेंट मैरी कॉन्वेंट रहा प्रथम, एम एल साह बाल विद्या मंदिर द्वितीय व राधा चिल्ड्रन अकेडमी तृतीय स्थान पर रहा।

नैनीताल । आचार्य नरेन्द्र देव राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान केन्ट नैनीताल में गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । साथ ही अन्तर्विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सेंट मैरी कॉन्वेंट प्रथम स्थान पर रहा।

इस समारोह की मुख्य अतिथि वरुणा अग्रवाल आई ए एस संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल थी  । जबकि विशिष्ट अतिथि सरिता आर्या विधायक नैनीताल,  आर डी पालीवाल प्रबंध निदेशक मन्डी समिति,  डा० हरीश बिष्ट ब्लाक प्रमुख भीमताल,  डी एस मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, संजय सुयाल सचिव जिला बार एसो० श्रीमती तारा बोरा प्रधानाचार्य भारतीय शहीद स्मारक निशांत,  विशनसिह मेहता प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, कर्नल अजय जोशी उपस्थित थे ।

ALSO READ:  रा इ का ढैला, रामनगर के बच्चों ने किया नैनीताल के विभिन्न स्थानों का शैक्षिक भ्रमण ।


इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बीच नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसके निर्णायक रंगकर्मी डा० मोहित सनवाल एवं  हरीश राणा थे । जिसमें दस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।  इस प्रतियोगिता में प्रथम सेन्ट मेरी कान्वेन्ट,  द्वितीय मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, तृतीय राधा चिल्ड्रन एकेडमी रहा । जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरुष्कार वितरित किये गए । इसके अलावा अन्य विद्यालयों को भी पुरुष्कृत किया गया।
इस समारोह में  विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल व इन्टर मे प्रथम आये छात्र छात्राओं को भी पुरुष्कृत किया ।
इस कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा अधिकारी व खुशी बिष्ट ने किया। संस्थान के प्रबन्धक  चन्दन सिह अधिकारी सचिव ममता अधिकारी व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने अतिथियों व स्कूली बच्चों व उनके शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

ALSO READ:  ऑल सेंट्स कॉलेज व सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज अमर ढिल्लन स्मृति इन्टरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे ।

समारोह में तपिषा अधिकारी, मोनिका भाकुनी, वैभव, हर्षित, राजीव, लखविन्दर, तुलसी बिष्ट, कमला बिष्ट, पुष्पा मेर,  आर एस चिलवाल,  टीकम सिंह बोरा,  विष्णु सिह बिष्ट व विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page