नैनीताल ।  हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पहाड़ बचाओ अभियान के तहत आशा फाउंडेशन द्वारा बिरला स्कूल के ऊपर मजार के पास करीब 300 पौधे लगाए गए। इस अभियान में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। जिन्होंने ऊपरी  ढलान युक्त पहाड़ी पर खतरे की परवाह किए बगैर पोधे रोपे। जिसमें डीएसबी की कुछ भी शामिल थे। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि उनका प्रयास सफल रहा । इस अभियान को संस्था के सचिव निश्चल शर्मा, संस्था के सदस्य दीपक कुमार भोलू के मार्गदर्शन में बच्ची सिंह, गौरव, दीवान ,किशन पालीवाल, बिरला स्कूल का स्टाफ और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। आशा शर्मा ने इस अभियान के लिये वन विभाग  के रेंजर प्रमोद तिवारी,ममता चंद व उनके स्टाफ का आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से वृक्षारोपण संभव हो सका ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page