वीरभट्टी/नैनीताल । पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में धूम धाम से विविध कार्यकर्मों के साथ मनाया गया।
यह कार्यक्रम पा0 प्रे0 जगाती सरस्वती विहार औार सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाकिशन पोखरिया ( सदस्य प्रान्तीय कार्यकारिणी भा0 ज0 पा0 ) विशिष्ट अतिथि कैलाश रौतेला (सभासद ) कृष्णापुर थे । समारोह की अध्यक्षता कैलाश जोशी ने की ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं और विद्यालय परिवार के आचार्य बन्धुओं के द्वारा विद्यालय परिसर में तिरंगा रैली निकाली गयी। तदोपरांत विविध रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबन्धक श्याम जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी को शुभ कामनाए देते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर घनश्याम ढोलगई, खजान चन्द्र उपाध्याय , डॉ0 दिनेश सिंह नयाल, रामध्यान , भूपाल , रजत , एम एस बिष्ट के साथ-साथ कुछ पूर्व सैनिक और विद्यालय परिवार के छात्र तथा सरस्वती शिशु मंदिर वीरभट्टी की छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीवान ( प्रधानाचार्य ) ने किया।