नैनीताल । महाशिवरात्रि के अवसर पर  नैनीताल के समीपवर्ती गेठिया कुमियांखेत गांव के महादेव मंदिर दिन भर शिव भजनों से गुंजायमान रहा।

  भक्त मंडली ने “प्रथम निमंत्रण आपको गजानन” गणेश वन्दना से प्रारंभ कर “आज तो कैलाश में बाज रहा डमरू, आसमान से फूलों की बरसात हो गयी, गौरा तेरी शादी शंकर से हो गयी, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सहित शिव चालीसा का पाठ किया । साथ ही  शिव रक्षा स्तोत्र पाठ आचार्य पंडित प्रकाश जोशी के नेतृत्व में किया गया।भजन मंडली में श्रीमती सरस्वती तुलेडा,अंकुर तुलेडा,नैना जोशी, रुचि जोशी, हिमांशी जोशी, भावना जोशी, कृष्णा जोशी,ध्रुव पन्त, दिशा जोशी, हर्षित जोशी, श्रीमती प्रीति पन्त, श्रीमती दुर्गा जोशी, श्रीमती हेमा जोशी सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।
शायंकाल को प्रदोष काल में शिव पूजन के उपरांत सुन्दर काण्ड का आयोजन किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page