(पंडित प्रकाश जोशी)गेठिया,नैनीताल । जन्माष्टमी के मौके पर नैनीताल के समीपवर्ती गांव गेठिया के भूमि ज्यूँ मन्दिर में गांव की महिला मण्डली द्वारा भजन कीर्तन,नृत्य व झोड़े आदि प्रस्तुत कर दिनभर माहौल को भक्तिमय बनाया था ।
जन्माष्टमी के उपवास के दौरान आज दिनभर गांव की महिलाएं भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो कर श्री कृष्ण,गोविन्द हरे मुरारे,सारी सखियां नाचने लगी कन्हैया तेरे साथ में, क्या खाए गैया क्या खाए ग्वाल बाल, हाथ में मुरुली कमर में छू रुमाल( कुमाऊनी भजन) आदि भजनों के की प्रस्तुति देकर कृष्ण भक्ति में लीन रही ।
महिला मण्डली में श्रीमती हेमा जोशी, आशा कार्यकर्ता मुन्नी जोशी, बबीता कुरिया, प्रेमा कुरिया, पूजा कुरिया, दुर्गा जोशी, विद्या कुरिया,रेनू कुरिया, चन्द्रा किरौला, सीमा कुरिया, उमा कुरिया, कमला पंत, दया कुरिया, देवकी कुरिया,समेत कु० काव्या, हिमांशी जोशी , भावना जोशी,जया विष्ट, हर्षित जोशी, कृष्णा जोशी,दक्ष,पवन,खुशाल, रुचि जोशी आदि बच्चों ने भाग लिया।
भजन कीर्तन के अतिरिक्त कुमाऊनी झोडा चांचरी का आयोजन भी हुआ। संचालन आशा कार्यकर्ता बबीता कुरिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता मन्नी जोशी एवं हेमा जोशी ने मिलकर किया। इस दौरान बच्चों राधा कृष्ण के नृत्य का मंचन भी किया ।जिसमें
कृष्ण की भुमिका हिमांशी जोशी एवं राधा की भूमिका में रुचि जोशी ने भाग लिया ।