नैनीताल। नैनीताल बैंक के 102 वें स्थापना दिवस के अवसर पर  बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में स्वेश्चिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

नैनीताल बैंक के प्रबंधक निदेशक औऱ मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन के दिशा निर्देशन में आज बी डी पांडे अस्पताल में वृहद रक्तदान शिविर हुआ । इस शिविर का शुभारम्भ बैंक के अधिकारियों की मौजूदगी में बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एल एम एस रावत ने किया ।

इस मौके पर बैंक के वाइस प्रेसिडेंट,संजय साह,
राहुल प्रधान,कंपनी सेक्रेट्री विवेक साह, एचआर हेड संजय गुप्ता,जनरल मैनेजर दीपक पांडे, ब्लेंड डोनर्स एसोसिएशन के सचिव कुंदन सिंह नेगी व बीड़ी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ एलएम रावत, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट, अब्दुल मालिक सहित अन्य बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

 इससे पूर्व 30 जुलाई को नैनीताल बैंक के कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वछता हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । तत्पश्चात बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन व अधिकारियों ,कर्मचारियों ने बैंक के संस्थापकों भारत रत्न स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत और अन्य महापुरुषों का स्मरण कर मल्लीताल स्थित पंत पार्क में स्थापित स्वर्गीय श्री गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की ।
    अपरान्ह में डी.एस.बी कैम्पस स्थित ए.एन.सिंह सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।  जिसमें विभिन्न विद्यालयों एवं डी.एस.बी कैम्पस के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर छात्रवृत्ति प्रदान की गई  ।इस मौके पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी । समारोह में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने बताया कि नैनीताल बैंक का व्यवसाय पिछले वित्तीय वर्ष में 12,300 करोड़ रहा और बैंक निरंतर लाभप्रदता बड़ा रहा है ।  साथ ही साथ बैंक अपने ग्राहकों को उच्चस्तरीय सेवाएं देने हेतु कई महत्वकांशी योजनाओ में कार्य कर रहा है, जिसके तहत मोबाइल ऍपलीकेशन, नए उत्पाद एवं नयी शाखाओं का विस्तार मुख्य है । 102 वर्ष की लंबी यात्रा में बैंक में विश्वास व्यक्त करने के लिए उन्होने बैंक के ग्राहकों, शेयरधारकों, हितधारकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने निरंतर सहयोग के लिए उत्तराखंड सरकार का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होने उत्तर प्रदेश, दिल्ली (एनसीआर), हरियाणा और राजस्थान राज्यों की सरकारों और जनता और ग्राहकों का भी आभार व्यक्त किया। श्री मोहन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बैंक आने वाले वर्षों में उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करेगा ।
   इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर, डी.एस.बी परिसर के निदेशक  प्रो0 एल एम जोशी,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण अग्रवाल , दीपक पंत, संजय लाल शाह, महेश गोयल आदि अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page