खुर्पाताल । देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला, बुजुर्ग व बच्चों में उत्साह चरम पर था। राजकीय जूनियर स्कूल थापला में ग्राम प्रधान नीमा नेगी व उनके साथी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रधानाध्यापिका यामिनी पाण्डे द्वारा ध्वजारोहण किया गया विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये । कार्यक्रम में सुनीता पाण्डे, सुशीला आर्य, दीपक नेगी, कविता नेगी, अनिता देवी, हेमा देवी आदि उपस्थित रहे ।
राजकीय, जूनियर स्कूल जोग्यूड़ा में शोभा डालाकोटी ने ध्वजा रोहण किया। तत्पश्चात कु० निर्मला पाण्डे के निर्देशन में जन कवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा ‘ के गीतों का विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन कनवाल ने कहा कि हमारी आजादी तभी अक्षुण्ण रहेगी जब हम वीर सेनानियों की तरह त्याग व बलिदान की भावना रखें व उच्च नैतिक मूल्यों को अपनायें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों व को मिष्ठान व पुरुष्कार वितरित किए। कार्यक्रम में कु० निर्मला पाण्डे देवकी विष्ट, गीता पाण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page