एक शातिर महिला अपने बीमार पति को दवा की ओवर डोज देकर अपने घर को लूट ले गई । यही नहीं वह अपने साथ दो बच्चों को भी ले गई है । घटना के दिन उसके सास,ससुर इलाज के लिये दिल्ली गए थे ।

    यह घटना लोहाघाट की है । बताया जाता है कि 5 मार्च को रिटायर्ड कैप्टन गणेश जोशी अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ इलाज के लिये दिल्ली गए थे । जहां उनका छोटा बेटा नरेश नौकरी करता है । जबकि बड़ा बेटा गिरीश घर में रहता है जो मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ है । उसके दो बच्चे एक 9 साल व एक 7 साल का है । इस बीच मौके का फायदा उठाकर गिरीश की पत्नी ने अपने पति को दवा की ओवरडोज दी और घर में रखे अपने,अपने देवर,अपनी सास व अपनी ननद के जेवर जो करीब 52 तोला बताया गया है,लूट ले गई । यही नहीं वह नकदी,कपड़े,बैंक की एफ डी व अन्य कागजात भी ले गई । वह अपने साथ बच्चे भी ले गई है । घटना की जानकारी मिलने के बाद सास ससुर व देवर दिल्ली से लौटे तो वे घर के हाल देख हैरान रह गए ।
इस घटना में लोहाघाट बाजार के एक युवा व्यापारी पर शक किया जा रहा है । रिटायर्ड कैप्टन व उनके छोटे पुत्र नरेश ने इस मामले में शिकायत के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर रोष व्यक्त किया है । जबकि थानाध्यक्ष लोहाघाट ने बताया कि आरोपी महिला की लोकेशन दिल्ली में मिली है जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page