अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल,लीलाधर व्यास ने मंगलवार को दूसरे दिन चौखुटिया विकास खण्ड के कई विधालयो का औचक निरीक्षण कर बच्चों को पठन-पाठन कराया । इस दौरान उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को स्वयं शिक्षण कार्य कराया । उन्होंने कहा, प्रत्येक विद्यालयों में बायोमैट्रिक से उपस्थिति ली जाय । इस सम्बंध में ढिलाई न बरती जाए।
ए डी श्री व्यास ने रा इ रा. चौखुटिया रा.क इ का चौखुटिया,रा इ का महाकालेश्वर का निरीक्षण कर प्रधानाचार्यों के साथ बैठक भी की । उन्होंने विद्यालय में समय से उपस्थित होने व शिक्षण कार्य बेहतर करने के निर्देश दिये । उन्होंन इस दौरान शिक्षकों से विद्या संवाद भी किया ।उन्होंने विद्यालय में बच्चों के पहन-पाठन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये ।उन्होंने कहा विद्यालयों के भौतिक स्थान रखरखाव हेतु सभी सचेत रहना होगा।
ए.डी ने राइका चौखुटिया में प्रत्येक कक्षा में जाकर शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए बच्चो को पठन-पाठन कराया उन्होंने बच्चो से कई सवाल-जवाब किये । उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा जिन विद्यालयों में जीर्ण-शीर्ण कमरों में कक्षा संचालित हो रही है वहाँ कदापि पठन पाठन न कराया जाय ।
एडी ने शिक्षकों की समस्याओं को भी गहनता से सुना। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का जनपदीय अधिकारी त्वप्ति निदान करें । निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मेहता मेहता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, शिक्षक संघ के अध्यक्ष भारतेंदु जोशी, प्रकाश खुल्ने आदि मौजूद थे ।