अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल,लीलाधर व्यास ने मंगलवार को दूसरे दिन  चौखुटिया विकास खण्ड  के कई विधालयो  का औचक निरीक्षण कर बच्चों को  पठन-पाठन कराया । इस दौरान उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को स्वयं शिक्षण कार्य कराया । उन्होंने कहा, प्रत्येक विद्यालयों में बायोमैट्रिक से उपस्थिति ली जाय । इस सम्बंध में ढिलाई न बरती जाए।

ए डी  श्री व्यास ने  रा इ रा. चौखुटिया  रा.क इ का चौखुटिया,रा इ का महाकालेश्वर का  निरीक्षण कर प्रधानाचार्यों के साथ बैठक भी की ।  उन्होंने विद्यालय में समय से उपस्थित होने व शिक्षण कार्य बेहतर करने के निर्देश दिये । उन्होंन इस दौरान शिक्षकों से विद्या संवाद भी किया ।उन्होंने विद्यालय में बच्चों के पहन-पाठन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये ।उन्होंने कहा विद्यालयों के भौतिक स्थान रखरखाव हेतु सभी सचेत रहना होगा।

ALSO READ:  14 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय । जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश पर हुआ अमल । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी किया मेडीक्लेम का भुगतान ।

ए.डी ने राइका चौखुटिया में प्रत्येक कक्षा में जाकर शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए बच्चो को पठन-पाठन कराया उन्होंने बच्चो से कई सवाल-जवाब किये । उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा जिन विद्यालयों में जीर्ण-शीर्ण कमरों में कक्षा  संचालित हो रही है वहाँ कदापि पठन पाठन न कराया जाय ।

ALSO READ:  नशा छोड़ो,दूध पियो मुहिम को मिली खूब सराहना । भारतरत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती समारोह में लगाया गया था दूध वितरण का स्टाल ।

एडी ने शिक्षकों की समस्याओं को भी गहनता से सुना।  उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का जनपदीय अधिकारी त्वप्ति निदान करें ।   निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मेहता मेहता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, शिक्षक संघ के अध्यक्ष भारतेंदु जोशी, प्रकाश खुल्ने आदि मौजूद थे ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page