(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। मांसी परथोला सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना भूमिया मंदिर तिराहे पर 7वें दिन भी जारी रहा । इस धरने में कई गैर सरकारी संगठन भी समर्थन दे रहे हैं ।
चौखुटिया विकासखंड स्थित मांसी बाज़ार के गैरखेत रोड पर सड़क की मांग को लेकर सांतवे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी है। धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मांसी से परथोला पर 6 किलोमीटर की सड़क बनायी जानी है । जिसके लिए विभाग द्वारा रोड कटाई करके रोड बनाने का काम भी शुरू किया गया था लेकिन सवा किलोमीटर रोड बनाने के बाद रोड का निर्माण रोक दिया गया है। रोड का निर्माण रोकने के बाबत पूछने पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परथोला-मांसी रोड 6 किलोमीटर स्वीकृत है, लेकिन रोड की कटाई में कुछ स्थानीय निवासियों ने आपत्ति दर्ज़ करवायी है। बता दें कि जो स्थानीय लोग रोड कटाई में आपत्ति दे रहे हैं, उन्होंने पहले ही सरकार को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था ।
बुधवार को सातवें दिन ग्राम कनौणि,देवलधार,गोगता,गजार,केलानी,अधिकारी वर्मा बाखली,परथोला के आंदोलनकारियों का समर्थन करने के लिए चौखुटिया विकासखण्ड की प्रमुख किरण बिष्ट, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि हीरा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा,कृष्णा राठौर सहित कई अन्य गाँव के प्रधान भी पहुंचे और उन्होंने आंदोलन को सही ठहराते हुए पूर्ण समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन ग्रामीणों की जायज मांगों को नहीं माना गया तो हमें अनशन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। सभी संगठनों का समर्थन मिलने से आन्दोलनकारी उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से क्रमिक अनशन की तैयारी जा रही है।