नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में नैनीताल शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन “सर्वोत्तम प्रथाओं का आकलन” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन महिला अध्ययन केंद्र में किया गया।  कार्यशाला उद्देश्य कचरे के प्रबंधन व इसमें आ रही समस्याओं के निराकरण के उपाय जानना था ।
     यह कार्यशाला प्रो. नीता बोरा शर्मा के प्रोजेक्ट के अंतर्गत की गई। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्राध्यापकों को शोध कार्य करने के लिए फंडिंग प्रदान की गई है उसी के अंतर्गत शनिवार को इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के उद्देश्य के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में जो नीति निर्माता, शोधार्थी, अधिकारी, म्युनिसिपल अथॉरिटी, पर्यावरणविद्, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य नागरिकों को शामिल करने का प्रयास किया गया।
    इस कार्यशाला का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा की नगरपालिका इस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेगी और आम नागरिकों के विचारों और सुझावों को भी स्थान दिया जाएगा। इस कार्यशाला के अंतर्गत प्रथम सत्र में विनोद सिंह जीना नगर पालिका परिषद नैनीताल, विपिन चंद, धर्मेंद्र प्रसाद नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रस्तुत की गई।
  द्वितीय सत्र  रसायन शास्त्री प्रो. नंद गोपाल साहू के सारगर्भित व्याख्यान से प्रारंभ हुआ। नंद गोपाल साहू ने बताया कि उनके द्वारा कचरे के रिसाइक्लिंग पर शोध किया गया है । जिसके तहत कचरे से ग्रेफीन बनाया जा रहा है ।
इस सत्र में डॉ. रेनू बिष्ट जिनको राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है,ने भी स्वच्छता पर व्यापक रूप से अपनी बात रखी। डॉ. किरण तिवारी जो महिला अध्ययन केंद्र में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और चेली आर्टस के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही हैं,ने ठोस अपशिष्ट का पृथक्करण और उपयोग विषय पर प्रजेंटेशन दिया ।
   इस प्रोजेक्ट में डॉक्टर हृदयेश कुमार, प्रो. नीता बोरा शर्मा के साथ प्रमुख रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही शोधार्थी समृद्धि बिष्ट ने  इस कार्यशाला का संचालन किया। इस कार्यशाला में भारतीय शहिद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, श्रीमती मीनाक्षी, नेहा और विद्यालय के बाल सैनिक, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ की ममता, चंपा व विद्यालय के बाल सैनिक आईपीएसड, डॉ  मनोज सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद लॉ कॉलेज से वी के रंजन, राजनीति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर से कपिल, पूजा, डॉ मोहित रौतेला, डॉ भूमिका, डॉ रुचि मित्तल, डॉ इन्दर, अविनाश जाटव ने भी अपने विचार रखे।  कार्यशाला में राजेंद्र बोरा, राकेश कुमार, सचिन कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यशाला के अंत में प्रो. नीता बोरा शर्मा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कुलपति का भी आभार प्रकट किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page