नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर मंगोली निवासी एक स्मैक तस्कर वार्ड नम्बर पांच स्थित मजार शरीफ वाले मार्ग में 4.10 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में चलाए में जा रहे अभियान के तहत स्मैक तस्कर की सूचना मिलने पर एसआई विजय कुमार, एसआई कामित जोशी व कांस्टेबल मनोज जोशी ने घेराबंदी करते हुए मजार रास्ते से मंगोली निवासी भवान सिंह मेहरा उर्फ भास्कर पुत्र ध्यान सिंह मेहरा को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। कुछ समय पूर्व भी पुलिस ने मजार शरीफ के आसपास से एक स्मैक तस्कर को पकड़कर जेल भेजा था। जिससे साफ है कि इस तरह के नशे का कारोबार करने वाले लोगों से अब धार्मिक स्थल भी अछूते नहीं हैं। थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए आरोपी ने कई अन्य युवकों के नाम पुलिस को स्मैक तश्करी करने के बारे में बताए हैं ।