नैनीताल । मल्लीताल नयना कलर लेब परिसर में साईं कृपा डेन्टल एण्ड फेशियल एस्टेटिक्स सेंटर का उद्घाटन गुरुवार विधायक नैनीताल सरिता आर्य के द्वारा किया गया । विधायक ने साई कृपा की डाक्टर शिवानी तिवारी को आर्शिवाद सहित शुभकामनायें व बधाई दी |
उद्घाटन के समय पूर्व विधायक डा.नारायण सिंह जन्तवाल, प्रकाश पाण्डे, भारतीय जनता पार्टी की नीतू जोशी , घनश्याम लाल साह, ए.डी. मैसी, आर. एस. बिष्ट, विजय गुप्ता, चन्नी राजा होटल के रमनजीत सिंह, सतीश गुप्ता, राजीव गुप्ता, नयना कार लेब के विनीत तिवारी, सुनीत तिवारी, चित्रा तिवारी, हेमा तिवारी, कार्तिक तिवारी,अश्मिता तिवारी , अर्चित गुप्ता,सुहानी गुप्ता,अर्पित गुप्ता, गुनिशा गुप्ता , एडवोकेट वि जैन, सलोनी जैन, देवांग डोभाल, स्वेता डोभाल, रेनू गुप्ता, शशी गुप्ता, बबिता गुप्ता, हिमांशु यादव, युवराज सिंह बिष्ट, सागर साह इत्यादि उपस्थित रहे ।