भवाली नगर में पहला ओपन जिम नगर पालिका परिषद भवाली ने मुख्य बाजार के अपने पुराने चिल्ड्रन पार्क में स्थापित किया। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने जनहित में नगर विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की गयी मांग को पूरा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की वर्षों से खस्ता हाल हो चुके नगर के मुख्य बाजार सबसे पुराने चिल्ड्रन पार्क को अपने एक बार पुनः अपने संचालन मे लेते हुए इसको सजाने संवारने के साथ ही बच्चों के कुछ खेलने के समान लेते हुए प्राथमिक तौर पर फिलहाल बच्चों एयर युवाओं के लिए ओपन जिम के 5 सामान स्थापित किये गये हैं। भविष्य में ओपन जिम वह बच्चों के खेल कूद के और समान भी स्थापित किये जायेंगे । वहीं पालिका लगातार पालिका खेल मैदान को दूरस्त करने व अन्य पालिका की खाली पड़ी भूमि पर स्वरोजगार के लिए दुकानों के निर्माण व छोटे – छोटे पार्क निर्माण को लेकर संजीदा है । इसके लिए वे लगातार पर्यटन विभाग व नगर विकास के साथ पत्राचार बनाये हुए हैं। जिसके मद्देनजर पालिका नगर में सरकारी भूमि व नगर पालिका स्वामित्व की भूमि को खोज कर जनहित में उसमें सरकारी कार्यालय,सरकारी योजनाओं को संचालित करने की मूहिम में जुटी हुए है । जिसके चलते नगर में शीघ्र 5 नाली भूमि पर एनडीआर एफ का कार्यालय व 3 नाली भूमि पर गैस रिफिलिंग सैन्टर स्थापित होने जा रहा है। पालिका अध्यक्ष का कहना है की पालिका व सरकारी भूमि पर भू माफियाओं को काबिज ना होने देना उनकी पहली प्राथमिकता है।अभी भी नगर में कई ऐसी भूमि है जिन पर भू माफियाओं की नजर है मगर उनको इन मनसूबों को पालिका कभी पूरा नहीं होने देगी। नगर पालिका मोटर मार्गो से लगी हुई भूमि पर दुकानें,व अन्य क्षेत्रों की सरकारी व पालिका स्वामित्व की भूमि पर सरकारी कार्यालव इंडोर खेल कूद हाल,पार्क खेल मैदान निर्माण की कवायद में लगातार जुटी हुई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page